Hindi Story Who Will Bell The Cat – बिल्ली को घंटी कौन बांधे
बिल्ली को घंटी कौन बांधे Story, who will bell the cat with moral in Hindi language.
एक बार की बात है, एक दुकान में बहुत सारे चूहे रहते थे| वह चूहे दुकानदार का सारा का सारा राशन खा जाया करते थे,यह देख के दुकानदार बहुत निराश होता था| उसकी दुकान को बहुत सारा नुकसान भी होता था|
एक दिन उसने सोचा कि इन चूहों से कैसे निपटा जाए तो उसने एक उपाय सोचा उसने सोचा कि क्यों ना मैं एक मोटी बिल्ली पालू जिससे कि सारे के सारे चूहे भाग जाएंगे और मुझे कोई नुकसान भी नहीं होगा और मुझे इन सब चूहों से छुटकारा भी मिल जाएगा|
यह बात साथ में खड़ा एक चूहे ने सुन ली और उसने यह बात अपने सभी दोस्तों को बताएं, सारे दोस्त यह बात सुनकर बहुत डर गए और उन्होंने शाम को एक मीटिंग रखी कि मोटी बिल्ली से कैसे छुटकारा पाया जाए सभी ने अपना अपना सुझाव दिया परंतु एक चूहे ने बोला कि क्यों ना हम उसके गले में एक घंटी बांधे जिससे हमें उसकी हर कदम का आभास हो जाएगा और हम उस समय चौकन्ने हो जाएंगे सभी चूहों को यह सुझाव बहुत अच्छा लगा सभी चूहों ने तालियां बजाई मानो की सभी के दिलों में खुशी की लहर ही झूल गई हो परंतु यह बात एक बहुत बुजुर्ग चूहा सुन रहा था उसने बड़ी ही सरलता पूर्वक बोला कि मुझे आपकी यह सुझाव बहुत अच्छी लगा परंतु मुझे कोई यह तो बताएं कि बिल्ली के गले में घंटी बांधने का कौन यह सुनकर सभी चूहे चुप हो गए किसी की हिम्मत ही ना हुई हां करने की और नतीजा वही का वही रहा वह गया उसका कुछ उपाय ही नहीं निकला |
तो दोस्तों इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि बातें करना बहुत आसान होता है लेकिन उस पर अमल करना बहुत मुश्किल
धन्यवाद
0 comments:
Post a Comment